Highlight: SRH VS RR रच दिया हैदराबाद ने इतिहास
Highlight: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स किया मुकाबला आज 23 मार्च को हुआ जिसमें राजस्थान की करारी हार की स्थापना करना पड़ा हैदराबाद में पिछला सीजन कुछ दोहराया आज फिर 286 रन का टारगेट सेट किया और एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, और वहीं दूसरी तरफ राजस्थान जो की शुरुआती से ही अपनी विकेट गंवाने वालों और 20 ओवर में मात्र 242 रन पर छह विकेट देकर इस मैच को हार गए और वही हैदराबाद 44 रन से जीत गई।
आईपीएल 2025 का यह दूसरा मुकाबला हैदराबाद वर्सेस राजस्थान का आज हुआ जिसमें 44 रन से हैदराबाद जीत गई। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन जो की नॉट आउट रहे हैं जिन्होंने 47 बॉल में 106 रन बनाए और ट्रेवल्स हेड ने 31 बॉल में 67 रन बनाए और तीसरे हेमरेज क्लासेस सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 14 बॉल में 34 रन बनाकर एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर सेट किया। और राजस्थान की बात करें तो राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरैल 35 बॉल में 70 रन बनाए वहीं संजू क्षेत्र जो की कप्तान है राजस्थान रॉयल्स के 37 वालों में छात्र रन बनाएं और सिमरन हिट मायर ने तेजपाल में 82 रन बनाकर 242 पर ही आउट हो गए।
इसी भी पढ़ें – Video: Ms Dhoni का स्टॉपिंग सूर्या कुमार रह गए दंग
आज का शानदार मैच सनराइजर्स वर्सेज राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद शानदार जीत दर्ज की इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के नाम 286/6 रिकॉड मैच आज इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 226 रन बना सकी शानदार जीत दर्ज जीत की अच्छा रिकॉर्ड रन सनराइजर्स हैदराबाद पहला मैच सबसे बड़ा स्कोर बना डाली जिसमें सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए 106 रन इन 47 बॉल्स और ट्रैविस हेड 67 रन 31 बॉल्स जिसमें 11 चौके और 6 छक्के लगाए शानदार पारी और हेनरिच क्लासेन 34 runs इन 14 बॉल्स जिसमें 5 चौके और वन 6 लगाए टोटल रन सनराइजर्स हैदराबाद 286/6 विशाल रन बना डाला जो कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन पहला टीम बन गए है 2025 में अभिषेक शर्मा खतरनाक बल्लेबाज आज छोटी पारी मगर अच्छी पारी खेली राजस्थान रॉयल k खिलाफ 11 balls 34 रन 5 चौके लगाए नीतीश रेड्डी महत्वपूर्ण रन का योगदान दिया है,
30 रन बनाए 15 बाल 4 चौके लगाए वन छक्के लगाए जवाब में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन 66 रन 37 बॉल 7 चौके और 4 छक्के लगाए शानदार बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ध्रुव जुरैल 70 रन 35 बॉल्स 5 चौके और 6 छक्के लगाए शानदार बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मैच का रोमांचक मोड आया बहुत ही शानदार पारी 2025 का शानदार पारी खेली इंडियन प्रीमियर लीग का 2025 का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी अच्छी रही सिमरजीत सिंह 3 ओवर्स 46/2 विकेट चटकाए और हर्षल पटेल 4 ओवर्स 34/2 विकेट चटकाए और , मोहम्मद शमी,3 ओवर 33/1 इन विकेट चटकाए , एडम जामा,4 ओवर्स 48/1 विकेट चटकाए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तुषार देशपांडे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया 4 ओवर 44/3 और संदीप शर्मा 4 ओवर 51/1 बेहतरीन गेंदबाजी किया आज के मैच में अच्छे परफॉर्मेंस किया सनराइजर्स हैदराबाद शानदार पारी खेली और जीत दर्ज़ की इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच जीत सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रही है।
Highlight- https://www.hotstar.com/in/sports/cricket/srh-vs-rr-highlights
SRH की तूफानी बल्लेबाजी
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
-
ईशान किशन ने धमाकेदार 107 रन (47 गेंद, 6 छक्के, 11 चौके) बनाए।
-
ट्रैविस हेड ने 67 रन (31 गेंद) की तेजतर्रार पारी खेली।
-
हेनरिक क्लासेन ने भी 34 रन (14 गेंद) बनाकर योगदान दिया।
RR की संघर्षपूर्ण पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 242 रन ही बना पाई।
-
संजू सैमसन ने 66 रन (37 गेंद) बनाए।
-
ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन 70 रन (35 गेंद) की पारी खेली।
-
शिमरोन हेटमायर ने 42 रन (23 गेंद) और शुभम दुबे ने 34 रन (11 गेंद) बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।