Csk vs Mi: कौन जीतेगा आज का मैच, Match Preview

Share This Post

Csk vs Mi

Csk vs Mi:

IPL 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 7:30 बजे मुकाबला होगा आज चेन्नई का पहला मैच जहां एक बार फिर चेन्नई की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए खेलते हुए मैदान में देखेंगे, और वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

आई पीएल 2025 का तीसरा मैच होगा चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगा आज शाम 7:30 बजे से लाइव, पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो चेन्नई मुंबई से अच्छा प्रदर्शन किया था और जीतने की चांस चेन्नई की 54% और मुंबई की 46% है।दोनो टीमों के पास 55 आईपीएल की ट्रॉफियां है, और दोनों हिंदी में यही सोचेंगे कि आपकी आईपीएल 2022 की ट्रॉफी उठा ले।

एक तरफ चेन्नई सुपर किंग की कप्तान ऋतुराज गायकवाड फिर से कप्तानी करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है, पिछले सीजन महेंद्र सिंह धोनी ने बोला था कि उनका आईपीएल 2024 का लास्ट सीजन हो सकता है लेकिन फाइनेंस की वजह से बहुत ज्यादा मांग करने पर धोनी ने फिर से आईपीएल 2022 खेलने के लिए हां कर दिया और आज आपको 23 मार्च शाम 7:30 बजे स्टेडियम में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए देखेंगे।

इसी भी पढ़ें – SRH VS RR: कौन जीतेगा आज का मैच, Match Preview

चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए ऋतुराज गायकवाड जो कि पिछला सीजन में कप्तानी किए थे और फिर आपके द्वारा प्रसिद्ध में भी कप्तानी करेंगे और वही मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा का पानी देखने के लिए फिर से आपको मिलेगी पिछले सीजन मुंबई इंडियंस कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी फिलहाल हार्दिक पांड्या अभी चोटिल और वह बाहर है।

और अगर पिच की रिपोर्ट देखा जाए तो पीछे ग्रीन पीछे और बैटिंग कंडीशन भी एवरेज है और बोलिंग भी एवरेज है पेस बॉलिंग में बाउंस ज्यादा होता है और स्पिन बोलिंग में नारंगी रहेगा और अभी तक फर्स्ट इवनिंग में 157 रन बने और सेकंड इनिंग में 143 रन के आसपास औसत रहता है। चेन्नई कैसे स्टेडियम में 15 पर्सेंट बारिश का भी चांस देखने के लिए मिलेगा और 9% बादल रहेगा।

चेन्नई के यह चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के हिसाब से देखा जाए तो यहां पर एक बैटिंग पिच भी है साथ ही बाउलिंग पिच भी है रन ज्यादा बनता नहीं है एक और स्कोर खड़ा होता है और इसी के साथ चेन्नई या मुंबई जो भी पहले बैटिंग करने आएगा उसका एक और स्कोर देखने के लिए मिलेगा बारिश का भी 10% चांस है हो सकता है या नहीं भी तो जो तास जीतेगा अगर वह बैटिंग करता है तो काफी ज्यादा फायदा मिलेगा पहले बैटिंग करके आपको मतलब एक अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा यह पिच के रिपोर्ट के हिसाब से मैं आपको बता रहा हूं तो हो सकता है कोई भी टॉस दे सकता है। अगर देखा जाए पिछला सीजन चेन्नई और मुंबई का तो कुछ खास मुंबई ने अभी तक किया नहीं है पिछले सीजन में भी आपको पता ही होगा हां चेन्नई इससे पहले मतलब अच्छा प्रदर्शन था लेकिन लास्ट में आते-आते रुक गई थी सेमी तक और मुंबई में फाइनल तक क्या मतलब बहुत सारे अपने मैच को हर भी था इसके लिए वह पहले से ही बाहर हो गई थी।

आज 7:30 बजे पहला मैच चेन्नई वर्सेस मुंबई होगा एक तरफ होंगे महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दूसरी तरफ हिटमैन के रूप में जाने वाले रोहित शर्मा।

Chennai Super Kings (CSK) Squad:

  • Batsmen:

    • Ruturaj Gaikwad (Captain)

    • Rahul Tripath

    • Shaik Rasheed

    • Andre Siddharth

  • Wicketkeepers:

    • MS Dhoni

    • Devon Conway

    • Vansh Bed

  • All-rounders:

    • Matheesha Pathirana

    • Khaleel Ahmed

    • Mukesh Choudhary

    • Noor Ahmad

    • Shreyas Gopal

    • Kamlesh Nagarkoti

Mumbai Indians (MI) Squad:

  • Batsmen:

    • Rohit Sharma (Captain}

    • Suryakumar Yadav

    • Tilak Varma

    • Dewald Brevis

    • Nehal Wadhera

  • Wicketkeepers:

    • Ishan KishanReuters

    • Quinton de Kock

  • All-rounders:

    • Hardik Pandya

    • Kieron Pollard

    • Cameron Green

    • Ramandeep Singh

    • Arjun Tendulkar

  • Bowlers:

    • Jasprit Bumrah

    • Jofra Archer

    • Piyush Chawla

    • Jason Behrendorff

    • Akash MadhwalReuters

    • Kumar Kartikeya

    • Hrithik Shokeen

    • Raghav Goyal

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *