HIGHLIGHT: RCB की शानदार जीत, पहला ही मैच जीत गयी आरसीबी

Share This Post

highlight kkr vs rcb

HIGHLIGHT:

RCB की शानदार जीत 7 विकेट से जिसमें 22 बाल बची हुई थी, आईपीएल 2025 का आज पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच ईडन गार्डन मे हुआ जिसे आरसीबी ने बिलकुल आसानी से जीत दर्ज कराई, केकेआर ने पहले ही नहीं खेलते हुए 174 रन पर 8 विकेट खोए थे और वही आरसीबी ने दूसरी इनिंग में 177 रन बनाकर तीन विकेट के नुक्सान पर आसानी से पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में आरसीबी की तरफ से कुणाल पांड्या जोश हजलेवुड और यश दयाल ने गेंदबाजी की।

आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कुणाल पांडे आरसीबी की तरफ से रहे जिन्होंने चार ओवर में 29 रन दिए के तीन विकेट ली, और कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी अजिंक्या रहाणे, सुनील नारायण, और सुनील नारायण ने सही बल्लेबाजी की। और वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के तरफ से विराट कोहली, फिन साल्ट, और रजत पाटीदार ने अच्छी बल्लेबाजी की। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण वैभव अरोड़ा, और वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी की।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी:

बल्लेबाज रन गेंदें चौके छक्के
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 56 31 6 4
सुनील नारायण 44 26 5 3
अंगक्रिश रघुवंशी 30 22 2 1
वेंकटेश अय्यर 6 5 1 0
रिंकू सिंह 12 14 1 0
आंद्रे रसेल 4 3 0 0
रामनदीप सिंह 5 8 0 0
हर्षित राणा 1 2 0 0
वैभव अरोड़ा 0* 0 0 0
स्पेंसर जॉनसन 0* 0 0 0
अतिरिक्त 16
कुल 174 20 ओवर

 

गेंदबाजी (RCB):

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट
जोश हेजलवुड 4 0 22 2
क्रुणाल पांड्या 4 0 29 3
मोहम्मद सिराज 4 0 38 0
हर्षल पटेल 4 0 35 1
वानिंदु हसरंगा 4 0 46 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी:

बल्लेबाज रन गेंदें चौके छक्के
फिल साल्ट 56 31 8 2
विराट कोहली 59* 36 7 2
रजत पाटीदार (कप्तान) 34 16 4 2
लियाम लिविंगस्टोन 15* 10 1 1
दिनेश कार्तिक 0 0 0 0
अतिरिक्त 11
कुल 175 16.2 ओवर

गेंदबाजी (KKR):

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट
वैभव अरोड़ा 3 0 28 1
स्पेंसर जॉनसन 3 0 35 0
सुनील नारायण 4 0 27 1
वरुण चक्रवर्ती 4 0 43 1
हर्षित राणा 2.2 0 38 0

 

Highlight: https://hotstar.onelink.me/UsKp/v9p5ibcg

और इसी के साथ आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया जिसमें 22 बाल बची हुई थी, आज का मैच में सबसे ज्यादा फोकस आरसीबी के तरफ से विराट कोहली पर था, आज के इस मैच में 3 अर्ध शतक लगाए गए इसमें एक कोलकाता की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने लगाया और और दो आरसीबी से विराट कोहली और फिन साल्ट ने अर्ध शतक लगाया।

इसी भी पढ़ें – Video: Virat Kohli ने अपने 400 वे मैच में बना दिया अर्ध शतक

आज का मैच बहुत जल्दी खत्म हो गया क्योंकि आरसीबी ने मैं जो काफी जल्दी खत्म किया जिससे उनका रन रेट शुरुआत से ही बढ़ गया। केकेआर ने अपना पहला मैच गवा दिया।

Winning Moment-


 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *