HIGHLIGHT:
Ipl 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच आज 24 मार्च 2025 को हुआ दिल्ली ने आज हारा हुआ मैच जीता और आशुतोष शर्मा के चलते दिल्ली या मैच बिलकुल आसानी से लखनऊ ने बैटिंग की और एक बड़ा स्कोर दिल्ली के सामने स्कोर बोर्ड पर लगाया 20 ओवर में लखनऊ में 209 रन मारे 8 विकेट के नुकसान पर लेकिन दिल्ली में कुछ अलग कर दिया पहले ही पावर प्ले में तीन विकेट गिरने के बाद दिल्ली का ऐसा लगा कि आज दिल्ली हार जाएगी लेकिन अचानक से रंग की बारिश होना स्टार्ट हो गई और दिल्ली की तरफ से आशुतोष शर्मा विपिन निगम और किशन सिस्टम इस टीम प्लेयर दिल्ली के लिए एक आज अलग योगदान दिए और मात्र 31 बॉल में आओ तो शर्मा ने 66 रन से दिल्ली को जीता दिया लास्ट बॉल पर सिक्स मारा गया अब तो शर्मा ने इस मैच को अपने नाम की और आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी आशुतोष शर्मा ही है।
आज लखनऊ की तरफ से सबसे अच्छी बैटिंग के रूप में निकोल्स पुरान जो की 30 बॉल में 75 रन और मिचेल मार्श ने 36 बालों में 72 रन बना दिए जिसे मिलकर लखनऊ ने एक अच्छा टारगेट सेट किया था लेकिन दिल्ली ने इसे बिलकुल आसानी से चेस कर दिया। और पहले ही मैच दिल्ली जीत गई आईपीएल 2025 में दिल्ली का पानी अक्षर पटेल कर रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत जिसे आपकी बार आए तो 25 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 27 करोड रुपए की लखनऊ ने खरीदा है और आज के मैच में ऋषभ पंत जीरो पर आउट हुए थे बिना खाता खोले ऋषभ पंत वापस पवेलियन लौट गए।
इसी भी पढ़ें – Mitchell Marsh ने पहले ही मैच में बनाया मात्र 36 गेदो में 72 रन
आज का मैच दिल्ली कैपिटल वर्सेज लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने विशाल स्कोर खरा किया लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और बड़ा स्कोर खरा किया दिल्ली कैपिटल के सामने 209/8 विकेट खोकर बनाया विशाल स्कोर खरा किया लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने मिशेल मार्श , निकोलस पूरन दोनों बल्लेबाज शानदार पचासा लगाया जिसके चलते लखनऊ सुपर जॉइंट्स 209/8 स्कोर खरा किया और डेविड मिलर 27 रन 19 बॉल में 1 चौके 2 छक्के लगाए जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जॉइंट्स इतना बड़ा स्कोर खरा किया दिल्ली कैपिटल की तरफ से शानदार गेदबाजी लखनऊ सुपर जॉइंट्स को बड़े स्कोर बनने से रोका मिचेल स्टार्क 4 ओवर्स 42/3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए 4 ओवर्स 20/2 मुकेश कुमार 2 ओवर्स 22/1 विकेट चटकाए और लखनऊ सुपर जॉइंट्स को बड़े स्कोर बनाने से रोक दिया और लखनऊ सुपर जॉइंट्स अच्छे स्कोर खरा किया आज का मैच शानदार पारी लखनऊ सुपर जॉइंट्स बल्लेबाज द्वारा अब ये देखना होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी:
-
मिचेल मार्श: 36 गेंदों में 72 रन (6 चौके, 6 छक्के)
-
निकोलस पूरन: 30 गेंदों में 75 रन (6 चौके, 7 छक्के)
-
ऋषभ पंत (कप्तान): 6 गेंदों में 0 रन (शून्य)
-
डेविड मिलर: अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण योगदान
गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से:
-
मिचेल स्टार्क: 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट
-
कुलदीप यादव: 2 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स की पारी:
-
आशुतोष शर्मा: 31 गेंदों में नाबाद 66 रन (6 चौके, 4 छक्के)
-
विपराज निगम: 15 गेंदों में 39 रन (5 चौके, 2 छक्के)
-
ट्रिस्टन स्टब्स: 22 गेंदों में 34 रन
-
फाफ डु प्लेसिस: 29 रन
-
अक्षर पटेल: 22 रन
-
जेक फ्रेजर मैकगर्क: 1 रन
-
अभिषेक पोरेल: 0 रन (शून्य)
-
समीर रिज़वी: 4 रन
-
मिचेल स्टार्क: 2 रन
-
कुलदीप यादव: 5 रन
जीत की वीडियो —
INJECTTTTT!!! 🔥🔥pic.twitter.com/vvrnPmiK2d
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025