Shreyas iyer ने 42 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली
Shreyas Iyer in 42 of 97 Runs..
श्रेयस अय्यर आज 42 गेंद में 97 रन की नाबाद परी खेली पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर आज नंबर 3 बैटिंग करने के लिए है और आते ही लगातार चौके छक्के से एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया 5 विकेट के नुकसान में जिसमें शहर कप्तान खुद 97 रन की नाबाद पारी खेली। 42 गेंद में 97 रन जिसमें पांच चौकी और 9 छक्के शामिल है और 230 किस टाइम रेट से सारे सैयद ने बल्लेबाजी की एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में खेला।
श्रेयस अय्यर का शानदार पचासा जड़ दिया है आईपीएल का पहला शानदार पचासा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 30 बॉल 64 रन नाबाद पारी और शानदार शुरूआत पंजाब किंग्स अपनी पारी में 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए राशिद खान के ओवर में शानदार छक्के लगाए पंजाब किंग्स की तरफ से शानदार पारी आज का मैच श्रेयस अय्यर के नाम नाबाद पारी गुजरात टाइटंस के गेंदबाज को धागे खोल दिया और स्ट्राइक रेट 213 का अच्छे परफॉर्मेंस किया आज के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन श्रेयस अय्यर के द्वारा,
आज का मैच पंजाब किंग्स की पहली पारी विशाल स्कोर खरा किया 243/5 विकेट खोकर बड़ा स्कोर बनाया इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास रिकॉर्ड सबसे बड़ा स्कोर 243/5 बनाया पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के नाम रहा थोड़ा अनलकी रहे है आज उनकी स्ट्राइक नहीं मिल जिसके जवाब में 97 रन बनाए 42 बॉल में अपनी इस पारी में 5 चौके,और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए स्ट्राइक रेट 230 का रहा और दूसरा बल्लेबाज शशांक सिंह ने बहुत ही जबरदस्त पारी खेली आज पंजाब किंग्स की तरफ से मात्र 16 बॉल 44 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए शानदार पारी श्रेयस अय्यर के द्वारा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज का दिन श्रेयस अय्यर के नाम रहा उनकी इस पारी के बदौलत पंजाब इतना बड़ा स्कोर बनाया आज 243/5 विशाल स्कोर खरा किया गुजरात टाइटंस के लिए जीतना इतना आसान नहीं होने वाली गुजरात टाइटंस की तरफ से मात्र रवि श्री निवासन साईं किशोर ने दबाव बनाया 4 ओवर 30/3 विकेट चटकाए ग्लेन मैक्सवेल जैसे विकेट चटकाए थोड़ा दवाब जरूर बनाए लेकिन श्रेयस अय्यर थोड़ा अनलकी रहे जो अपने हंड्रेड बनाने से चुके गए नहीं तो इंडियन प्रीमियर लीग का पहला हंड्रेड होता फिलहाल पर्पल कैप उनके नाम आज का मैच श्रेयस अय्यर के नाम शानदार पारी है आज गुजरात बनाम पंजाब के इस मैच में सुरेश अय्यर ने एक अलग ही रूप में बल्लेबाजी की।
इसी भी पढ़ें – Match Preview: Gt vs Pbks कौन जीतेगा आज का मैच
ये पोस्ट देखे —
Sarpanch Saab hain na! 😍
First 50 as a sher for Shreyas Iyer.#PunjabKings #IPL2025 #GTvPBKS #BasJeetnaHai pic.twitter.com/jGQBedafuA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025