Nicholas Pooran ने मात्र 30 गेंदों में बना दिया 75 रन

Share This Post

Nicholas Pooran

IPL 2025 का आज चौथा मुकाबला दिल्ली वर्सेस लखनऊ के बीच मैच में निकोल्स पूरण ने एक ऐतिहासिक पारी खेली और पहले ही मैच में 30 गेंद में 75 बना दिए। और इसके चलते लखनऊ सुपर जेंट्स ने एक अच्छा और बड़ा स्कोर दिल्ली के सामने खड़ा कर दिया। निकल स्कूल में 30 गेंद में छह चौके और सात छक्के लगाए और 250 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

Nicholas Pooran ने आज एक शानदार पारी अपने टीम लखनऊ के लिए खली 30 गेंद में बना दिए 75 रन जिसके चलते लखनऊ 20 ओवर में 209 रन बना दिया। और दिल्ली के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी। IPL 2025 का लखनऊ का पहला मैच दिल्ली से है और पहले ही मैच में 75 रन शानदार बैटिंग करके बता दिया कि लखनऊ किसे से कम नहीं हैं।

और आज का मैच में शानदार पचासा निकोलस पूरन की पारी सबसे तेज पारी खेली इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी निकोलस पूरन दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मात्र 30 गेंद में जड़ दिया हैं 75 रन अपनी इस पारी मैं 6 चौके ,और 7 छक्के लगाए,स्ट्राइक रेट 250 का आज का दिन निकोलस पूरन के नाम रहा आज का मैच शानदार पारी खेली।

इसी भी पढ़ें – Match Preview: Dl vs Lsg कौन जीतेगा आज का मैच

लखनऊ के नए कप्तान ऋषभ पंत बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे है और आज ऋषभ पंत 4 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और आते ही 30 गेंदों में 75 रन बना दिए।

वीडियो देखे–

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *